24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशि थरुर से एक दिन में दो बार की गयी पूछताछ, सुनंदा का विसरा भेजा गया अमेरिका

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरुर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत के मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को दो दौर में लगभग सात घंटे तक पूछताछ की. एसआईटी की ओर से थरुर से गुरुवार को दो घंटे देर रात में की गई पूछताछ […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरुर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत के मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को दो दौर में लगभग सात घंटे तक पूछताछ की. एसआईटी की ओर से थरुर से गुरुवार को दो घंटे देर रात में की गई पूछताछ भी शामिल है जिस दौरान उन्हें विशेष रुप से आईपीएल विवाद को लेकर कुछ कडे सवालों का सामना करना पडा.

थरुर से यह पूछताछ पांच सदस्यीय एसआईटी की टीम ने दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार स्थित ‘एंटी ऑटो थेप्ट स्कवायड’ (एएटीएस) कार्यालय में की गई.दिल्ली पुलिस ने इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री से गत 19 जनवरी को पूछताछ की थी. थरुर को रात में पूछताछ के बाद अपने वकील के साथ जाते देखा गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थरुर से चौथे दौर की पूछताछ सप्ताहांत में हो सकती है क्योंकि उनके बयानों में कुछ विरोधाभास है.थरुर के आज तिरुवनंतपुरम रवाना होने की संभावना है. उनसे पूछताछ ऐसे दिन हुई है जब आगे की जांच के लिए सुनंदा का विसरा अमेरिका में एफबीआई की प्रयोगशाला को भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार थरुर ने दिन के समय पूछताछ के दौरान कुछ समय का विराम मांगा. उनका कहना था कि उन्हें यहां स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना है.

एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम ने यहां थरुर के साथ उनके घरेलू नौकर बजरंगी और नारायण सिंह, थरुर दंपती के मित्र संजय दीवान, गंगा राम अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रजत मोहन तथा निजी सहायक प्रवीण कुमार से भी पूछताछ की. इन लोगों से अलग से भी पूछताछ की गई.

सूत्रों ने बताया कि थरुर को आईपीएल विवाद पर सख्त सवालों का सामना करना पडा. यह विवाद 2010 की शुरुआत में उस वक्त सामने आया था जब वह विदेश राज्य मंत्री थे.

ये आरोप हैं कि उन्होंने सुनंदा को 70 करोड रुपये अदा कराने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. यह रकम आईपीएल कोच्चि फेंचाइजी रेंडेजवस स्पोर्ट्स में 19 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी के सदस्य एवं एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन’ (एफबीआई) को सुनंदा का विसरा का नमूना देने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस बात की पुष्टि करना चाहती है कि क्या जहर रेडियोधर्मी समस्थानिक (रेडियोएक्टिव आइसोटोप) था जिसका पता भारतीय प्रयोगशालाओं में नहीं चल सकता.

थरुर पहले सरोजनी नगर पुलिस थाना पहुंचे और बाद में वह पूर्वाह्न करीब साढे ग्यारह बजे दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार स्थित एएटीएस कार्यालय ले जाए गए जहां उनसे पांच सदस्यीय एसआईटी टीम ने पूछताछ की.

पुलिस उपायुक्त प्रेम नाथ के नेतृत्व वाली और अतिरिक्त डीसीपी पी एस कुशवाहा एवं तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों वाली एसआईटी टीम ने थरुर से सुनंदा से उनके संबंधों एवं अन्य पहलुओं पर पूछताछ की.

जांच टीम में शामिल आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी मंगेश कश्यप ने अब बंद हो चुके आईपीएल कोच्चि फ्रेंचाइजी के बारे में थरुर से कुछ सवाल पूछे.

सूत्रों ने बताया कि उनसे उन परिस्थितियों के बारे में पूछा गया जिनके चलते सुनंदा ने उन्हें तिरुवनंतपुरम से दिल्ली लौटते वक्त पिछले वर्ष 15 जनवरी को हवाईअड्डे पर छोड दिया था और लीला होटल चली गयी थी.

वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा, ‘‘हमने आज छह गवाहों को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए बुलाया था. एसआईटी ने एक बार फिर उन्हें आमने सामने बिठाया और उनके बयान दर्ज किये.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें