24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने ली भाजपा की हार पर चुटकी, कहा आप ने उसका कचरा कर दिया

मुंबई :‘आप’ ने भाजपा का कचरा कर दिया शिवसेना : दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने आज कहा कि आप की झाडू ने भाजपा का कचरा कर दिया. शिवसेना ने दिल्ली चुनाव में खराब प्रदर्शन के करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना […]

मुंबई :‘आप’ ने भाजपा का कचरा कर दिया शिवसेना : दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने आज कहा कि आप की झाडू ने भाजपा का कचरा कर दिया. शिवसेना ने दिल्ली चुनाव में खराब प्रदर्शन के करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा.

शिवसेना ने यह भी कहा कि चुनाव परिणाम भाजपा के लिए यह सबक है कि चुनाव केवल वादों और भाषणों के आधार पर नहीं जीते जा सकते हैं.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय के अनुसार, ‘‘झाडू वाली आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत प्राप्त करने वाली भाजपा का कचरा कर दिया. भाजपा नेताओं को अपनी जीती सीटों को गिनने के लिए उंगलियों की भी जरुरत नहीं पडेगी. हार की जिम्मेदारी किरण बेदी पर डालना ठीक नहीं है.’’ महाराष्ट्र सरकार में भाजपा की सहयोगी ने कहा, ‘‘चुनाव केवल वादों और भाषणों के आधार पर नहीं जीते जा सकते. इस चुनाव ने पार्टी के भीतर असंतोष को सतह पर लाने का काम किया है. अमित शाह लोगों पर अपना जादू चलाने में विफल रहे और मोदी को हथियार के तौर पर उपयोग करने को परिणाम नहीं निकल सका.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें