नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बेसब्री से हो रहे इंतजार के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह का वक्त अपने परिवार के सदस्यों के साथ बडे सुकून और आराम से बिताया. हालांकि, बडी संख्या में पत्रकार कौशांबी स्थित उनके आवास के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे.
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे केजरीवाल ने आज सबसे पहले पति, पिता और बेटा होने का फर्ज निभाया. उन्होंने अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटे के साथ दिन का ज्यादातर वक्त बिताया.केजरीवाल की बेटी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली की छात्र हैं. ‘विपासना’ में यकीन रखने वाले केजरीवाल ने योग एवं ध्यान से दिन की शुरुआत की. बाद में उन्होंने अखबार पढे, टीवी देखा और सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे थे. काफी सुकून महसूस कर रहे केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान की तारीफ की और उन्हें आराम करने को कहा.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘स्वयंसेवकों. आपने बहुत अच्छा काम किया. दो दिन आराम करें. अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं. सोएं. फिल्में देखें. ध्यान करें. ईश्वर आपका भला करे.’’ वहीं, भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी दिल्ली के एक अलग हिस्से में आराम कर रही थीं. उन्होंने सुबह के वक्त सूर्य देवता की पूजा भी की.
बेदी ने ट्वीट किया, ‘‘सुप्रभात दिल्ली. हर दिन एक नया दिन होता है…सिर्फ सूर्योदय ही एक ऐसी चीज है जो नियमित एवं पूर्वानुमान किया जा सकने वाला है.’’ दिन ढलने के साथ ही दोनों मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की. ‘आप’ के कई नेता करीब 2:30 बजे ‘‘तैयारी’’ बैठक के लिए केजरीवाल के आवास पर गए.
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘यह एक तैयारी बैठक थी. पार्टी ने हालात का जायजा लिया और 10 फरवरी को नतीजे आने के बाद की सभी संभावनाओं पर विचार किया.’’ दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने उदय पार्क स्थित बेदी के आवास पर उनसे मुलाकात की. शाम के समय राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए वह पार्टी की समीक्षा बैठक में हिस्सा ले सकती हैं.