कानपुर : शहर में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन इनके गिरोह का सरगना भागने में सफल रहा. इस गिरोह से देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गये हैं.
कानपुर पुलिस के एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया कि मेस्टन रोड, कोतवाली, कलक्टरगंज और मैकराबर्ट गंज इलाकों में लुटेरों का एक गिरोह काम कर रहा है और पिछले एक माह में लूट और चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों अंजाम दे चुका है.
इस गिरोह की खासियत यह थी कि गिरोह के सभी सदस्य कही न कही छोटा मोटा काम करते थे जिससे यह पुलिस की नजर से बचे रहते थे.उन्होंने बताया कि कलक्टरगंज पुलिस को कल शाम सूचना मिली कि मालगोदाम के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं. इस पर पुलिस ने पांचलोगोंको पकड़ा और उनकी तलाशी ली.
तलाशी में इनके पास से चार देशी पिस्तौल, एक रिवाल्वर, 14 कारतूस और एक देशी बम बरामद हुआ. पूछताछ में इन्होंने अपने नाम सलीम, नदीम, नफीस, अतीक और जफर रेनू बताये. पुलिस ने इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों ने बताया कि गिरोह का सरगना शुक्लागंज का रहने वाला जलील था जो पुलिस को आता देखकर फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि गिरोह ने पूछताछ में एक माह में लूट की करीब एक दर्जन वारदातें कबूल की है. इनकी निशानदेही पर लूट का कुछ माल और लूट में इस्तेमाल की जाने वाली एक मारुति वैन बरामद की गयी.