नयी दिल्ली : उत्तर पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में आज शाम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झडप हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों समूहों ने घटना के बाद एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सात फरवरी को मतदान होना है.
पुलिस ने बताया कि झडप तब हुई जब आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इलाके की झुग्गी बस्तियों में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता शराब बांट रहे हैं. कांग्रेस ने हालांकि आरोपों का खंडन किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों समूहों की शिकायत पर घटना को लेकर दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.