मुंबई:शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का गुस्सा इस बार ट्विटर पर फूटा है. उद्धव ने सामना में छपे संपादकीय में लिखा है कि आजकल हर कोई ट्वीट करके भ्रम फैला रहा है. इस संबंध में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को भी आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज ट्विटर का इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं.
गौरतलब है कि मशहूर कॉलम्निस्ट शोभा डे के एक ट्वीट ने इन दिनों महाराष्ट्र में बवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने ‘आग से मत खेलो शोभा’ शीर्षक वाले इस लेख में शोभा डे पर भी जमकर भड़ास निकाला है. उन्होंने कहा है, ‘शोभा डे को महाराष्ट्र का इतिहास जानना चाहिए. वे मुंबई में अमीरों और पूंजीपतियों का प्रतिनिधित्व करती हैं. शोभा डे की अक्ल का दिवाला पिट गया है. इसलिए उन्हें दुर्बुद्धि सूझ रही है.’