बेंगलूरु: विहिप नेता प्रवीण तोगडिया पर प्रतिबंध लगाये जाने के खिलाफ विरोध जारी रखते हुए विपक्षी भाजपा ने आज यहां कर्नाटक विधानसभा से वाकआउट किया. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर भाजपा सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए और उसे तानाशाही और अलोकतांत्रिक बताने लगे.
Advertisement
तोगडिया पर प्रतिबंध : कर्नाटक भाजपा सदस्यों ने किया वाकआउट
बेंगलूरु: विहिप नेता प्रवीण तोगडिया पर प्रतिबंध लगाये जाने के खिलाफ विरोध जारी रखते हुए विपक्षी भाजपा ने आज यहां कर्नाटक विधानसभा से वाकआउट किया. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर भाजपा सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए और उसे तानाशाही और अलोकतांत्रिक बताने लगे. कांग्रेस और […]
कांग्रेस और जद एस के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास कर रही है. इसके बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी.जब सदन की बैठक फिर शुरु हुई तब भाजपा सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे और भाजपा नेता आर अशोक ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने तोगडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगाने को तानाशाहीपूर्ण और अलोकतांत्रिक करार दिया.
विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया. इस पर विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखना सरकार की जिम्मेदारी है और तोगडिया को प्रवेश से रोककर सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है. इसके बाद भाजपा ने सदन से वाकआउट किया. इसके बाद सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement