24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरानी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में जायेंगे अंसारी

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के 4 अगस्त को होने वाले शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उपराष्ट्रपति समारोह में शामिल होने तेहरान जायेंगे. रुहानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की जगह लेंगे. ईरान ने रुहानी के शपथग्रहण समारोह के लिए विश्व के नेताओं को […]

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के 4 अगस्त को होने वाले शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उपराष्ट्रपति समारोह में शामिल होने तेहरान जायेंगे.

रुहानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की जगह लेंगे. ईरान ने रुहानी के शपथग्रहण समारोह के लिए विश्व के नेताओं को आमंत्रण भेजा है. रविवार को संसद में शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले लोगों के नाम देने के लिए रुहानी के पास दो सप्ताह का समय होगा.

लेकिन मीडिया रिपोर्टों में उनके करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि उनका विचार उसी दिन इसकी घोषणा कर देने का है.कंजर्वेटिव बहुलता वाली संसद के पास इस सूची की समीक्षा करने और नामितों के लिए मतदान करने के लिए दस दिन का समय होगा.

नामित व्यक्तियांे की कई सूचियां आ चुकी हैं और उन सबमें कई आंकड़े हैं. ऐसी खबरें हैं कि संयुक्त राष्ट्र में ईरान के पूर्व राजदूत मोहम्मद जावेद जारिफ का नाम विदेश मंत्री पद के लिए तय किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय कानून और नीति में डेनवर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर चुके जरीफ एक सेवानिवृत्त कूटनीतिज्ञ हैं. वे वर्ष 2003 से 2005 तक ईरान के परमाणु मध्यस्थता दल के सदस्य भी रह चुके हैं. उस समय रुहानी प्रमुख परमाणु मध्यस्थ थे.

खबरांे के मुताबिक पूर्व रक्षा मंत्री मोहम्मद फोरोजन्देह का नाम उस परिषद के सचिव पद के लिए दिया जाएगा.

खात्मी के कार्यकाल के दौरान आठ वर्ष तक तेलमंत्री रहे तकनीकविद बिजान नामदार जंगानेह को उनका पद लौटाया जा सकता है.

तेहरान के एक विश्लेषक ने एएफपी को बताया, यदि मीडिया में आई सूचियां सही हैं तो मंत्रिमंडल में ऐसे तकनीकविद होंगे जो कि राष्ट्रपति रफ्सनजानी के करीबी होंगे. इन सूचियों के मुताबिक, कई नामित व्यक्तियों ने अमेरिका और ब्रिटेन से शिक्षा ग्रहण की है. रुहानी ने खुद भी ग्लासगो से संवैधानिक कानून में डॉक्टरेट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें