नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहिणी के चुनावी रैली में पूरे रंग में दिखे. उनका आक्रोश मीडिया के उस वर्ग के प्रति भी था जो उनके प्रति कठोर रुख रखता है. इसके अलावा उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से एक साथ कांग्रेस और आप दोनों पर निशाना साधा. वहीं पर अपनी उपलब्धियों को सीधे शब्दों में रेखांकित करने की कोशिश की. रोहिणी में उपस्थित भारी भीड से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनसे पूछा कि जनवरी 2014 में एक सिलिंडर की कीमत क्या थी ? और आज वो एक सिलिंडर के लिए कितना पैसा चुकाते हैं ? मोदी ने फिर अपने विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि जहां जनवरी 2014 में एक सिलिंडर की कीमत 1240 रुपये थी वहीं पर आज जनवरी 2015 में एक सिलिंडर की कीमत 605 रुपये है. महंगाई पर बोलते हुए उन्होंने बोला कि एक मोरारजी भाई की सरकार थी जिसने इस देश में महंगाई पर नियंत्रण किया दूसरी उनकी सरकार है जो महंगाई पर काबू पाने में सफल रही है. इस मुद्दे पर बोलते हुए वे यह कहने से नहीं चुके कि मोरारजी की सरकार में वाजपेयी और आडवाणी भी शामिल थे.उन्होंने बोला कि देश में काले धन की चर्चा तो जोरों पर है लेकिन आजकल काली रातों की भी चर्चा हो रही है. आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने बोला कि लोग काली रात में काले धन का कारोबार कर रहे हैं.
इसके पहले उन्होंने अपने ऊपर हो रहे हमलों को इतिहास से जोडने की कोशिश की. उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग उनके ऊपर हमले करते हैं ये वही लोग हैं जो कभी सरदार पटेल के बारे में छोटी-छोटी बातें किया करते थे. इन लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी कद-काठी और बोल-चाल को लेकर नहीं बख्शा. यहां तक कि मोरारजी भाई पर भी व्यक्तिगत टिप्पणियां की गयी. और आज यही लोग मुझपर हमला बोल रहे हैं. सच यह है कि कांग्रेस अपनी इतनी बडी पराजय बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.
दिल्ली की जनता का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पंद्रह साल के शासन में दिल्ली तबाह हो गयी. इशारों ही इशारों में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि इन भाई साहब की वजह से बाकी के एक साल खराब हो गये. आज जबकि दुनियां में चारों तरफ भारत की छवि और नाम गूंज रहे हैं तो दिल्ली वो जगह है जहां से दुनियां वाले पूरे भारत को देखते हैं. ऐसे में दिल्ली का व्यापक विकास आवश्यक है. सोलह वर्षों से रुके हुए काम को पूरा करना है. ऐसे में उन्होंने दिल्ली की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
दलित वोट बैंक के महत्व को समझते हुए उन्होंने झुग्गी बस्तियों को लेकर सीधे तौर पर दिल्ली की जनता से वादा किया. उन्होंने 2022 तक सभी लोगों को पक्का मकान देने का वादा किया और साथ ही यह भी कहा कि जिस स्थान पर झुग्गी होगी उसी स्थान पर उनकी सरकार पक्का मकान देगी.
विदित हो कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी रैली है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जिस तरह राजीव गांधी की मिस्टर क्लीन की छवि तार-तार हो गयी थी वही हाल अपने को ईमानदार बताने वाले केजरीवाल का होगा. जनता ऐसे लोगों को पहचानती है.काले धन मामले पर उन्होंने कहा कि जो लोग स्विस बैंक के खातेधारों का एकाउंट जेब में लेकर घूमते हैं उन्हें खुद अपने खातों का पता नहीं है.