नयी दिल्ली : लडकियों को हर गली नुक्कड पर लोगों के कमेंट का शिकार बनना पड़ता है. आजकल लड़के तो लडके बुजुर्गों को भी ऐसी हरकत करते हुए पकड़ा जाता है.
कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग को प्लेन में ऐसा करते हुए एक युवती ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. युवती पुणे से मुंबई जा रही थी जिसके करीब 60 साल का बुजुर्ग काफी परेशान कर रहा था बाद में युवती ने उसे फटकार लगाई और उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. जो बाद में काफी वायरल हो गया.
एक वीडियों इन दिनों यूट्ब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में एक लडकी पुरूषों की मानसिकता पर सवाल उठाया है. इसमें वह समाज में बढ रहे पुरूषों के दबदबे पर कटाक्ष किया गया है.
इस वीडियो में माधुरी नामक युवती समाज के प्रचलन पर सवाल उठाते हुए कहती है कि आजकल महिलायें कहीं सुरक्षित नहीं हैं. लड़कियों के कपड़ों पर पुरूषवादी समाज कैसे हावी होता जा रहा है इस वीडियो के जरिये बताया गया है. इसमें कहा गया है कि समाज में बढ रहे दुष्कर्म के लिए खुद हम दोषी हैं.
घर में जिस तरह हम महिलाओं के प्रति नजरिया रखते हैं यदि हम बाहर भी वैसा ही नजरिया बनायें रखे तो इस तरह के असामाजिक कृत्यों से हम बाहर निकल सकते हैं.
इसमें अंत में संदेश दिया गया है कि आप अपने सोशल वर्क को भूल गये हैं. मैं आपको याद दिलाने आई हूं. यह वीडियो ऐसी मानसिकता रखने वाले तथाकथित मर्दों के मुंह पर जोरदार तमाचा है. यह वीडियो मनिष गुप्ता के द्वारा बनाया गया है.