Advertisement
अमित शाह के समझाने पर नरेश टंडन की ”घर वापसी”
नयी दिल्ली :दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के चुनाव प्रचार सहयोगीनरेश टंडन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मिलने के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि भावनाओं में बह कर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.टंडन ने कहा कि भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता था और रहूंगा. […]
नयी दिल्ली :दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के चुनाव प्रचार सहयोगीनरेश टंडन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मिलने के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि भावनाओं में बह कर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.टंडन ने कहा कि भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता था और रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद वापस ले लिया.
उधर,दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने नरेश टंडन प्रकरण पर कहा है कि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. टंडन ने किरण बेदी को निशाना बनाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कड़ा पत्र लिखा था.हालांकि, उन्होंने फिर कहा कि उन्हें पता नहीं कि केंद्रीय कार्यालय से उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.
इससे पहले आज सुबहभाजपा के लिए आज शर्मिदगी की स्थिति पैदा करते हुए उसकी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के प्रचार सहायक नरेंद्र टंडन ने बेदी पर ‘तानाशाही’ रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली चुनावों से महज कुछ ही दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी.
पार्टी की शहरी इकाई के पूर्व सचिव और दिल्ली भाजपा की कार्यकारी समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य रहे टंडन ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा था कि उनके लिए बेदी के साथ काम करना मुश्किल है. हालांकि भाजपा ने कहा था कि उनके पार्टी छोड़ने से चुनाव की तैयारी पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि वह ‘निचले स्तर’ के कार्यकर्ता थे और उनका प्रदर्शन ‘प्रभावशाली नहीं’ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement