नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में आज कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक गिरिजाघर में कथित तौर पर तोडफोड की. पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब एक बजे हुई. गिरिजाघर में रखी प्रार्थना की सामग्री आसपास फेंक दी गई और कुछ सामान भी तोड दिया गया. उन्होंने बताया कि अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,’ हम घटना की जांच कर रहे हैं. आरोपियों की पहचान करने के लिए गिरिजाघर के पास लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज को भी देखा जा रहा है.’ वहीं सेंट एल्फोंसा चर्च के सदस्यों का कहना है कि तड़के कुछ अज्ञात लोग दीवार फांदकर आये और उन्होंने यहां काफी तोड़फोड़ की.
पिछले साल दिसंबर में भी दिलशाद गार्डन के एक चर्च में आगजनी की घटना सामने आई थी. जिसके विरोध में ईसाई समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध किया था. इस मामले की की जांच करने के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन भी किया था.
पिछले महीने भी पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एक चर्च में तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने उन हमलावरों को हिरासत में ले लिया था. वहीं इससे पहले दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-6 इलाके में एक चर्च में आग लग गई थी. चर्च के फादर सायरिल पैट्रिक ने दावा किया था कि आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई थी.