24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने कहा – झूठों को नहीं, स्थिर सरकार दे सकने वालों को लाएं सत्ता में

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि भाजपा शासित राज्यों के कामकाज को देखते हुए वे यहां भी विकास के लिए भाजपा को शासन में लाएं, न कि धरने पर बैठने वालों को. उन्होंने कांग्रेस और खासकर आप को निशाने पर लेते हुए दोनों दलों पर ‘झूठ फैलाने’, […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि भाजपा शासित राज्यों के कामकाज को देखते हुए वे यहां भी विकास के लिए भाजपा को शासन में लाएं, न कि धरने पर बैठने वालों को. उन्होंने कांग्रेस और खासकर आप को निशाने पर लेते हुए दोनों दलों पर ‘झूठ फैलाने’, ‘झूठे वायदे’ करने और पर्दे के पीछे आपस में सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया.
मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में इन दोनों ही दलों की तीखी आलोचना करने में कोई मुरव्वत नहीं बरती लेकिन आप को खास निशाना बनाते हुए कहा कि दिल्ली को एक स्थिर सरकार की जरुरत है और किसी ऐसे की जरुरत नहीं जो वार्ता में नहीं बल्कि प्रदर्शन में विश्वास रखता हो.
अपने आप को ‘किस्मत वाला’ बताए जाने वालों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा अगर वह ऐसे ‘लकी’ हैं जिससे सत्ता में आने से पेट्रोल, डीजल और आवश्वयक वस्तुओं के दाम गिर जाएं तो ‘‘कोई उन्हें वोट क्यों दे जो ‘अनलकी’ हैं.’’ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे दो पर्टियां, जिन्होंने पर्दे के पीछे सांठ-गांठ की हुई है, वे ये चुनाव लड रही हैं.
अब झूठ फैलाने, झूठे वायदे करने और झूठे इल्जाम लगाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है..दिल्ली की फिजाओं में झूठ के बादल छाए हैं और जनता को मूर्ख बनाने के लिए वे झूठ का सहारा ले रहे हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली को आज ‘‘समझदार और संवेदनशील सरकार’’ और राज्य के शीर्ष पद पर एक ऐसे व्यक्ति की जरुरत है जिसे मानव मूल्यों की समझ हो और जिसने शहर की जनता के लिए कार्य किया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें