शिमला: राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) ने आज कहा कि बच्चों पर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है क्योंकि उन्हें किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए वोट बैंक नहीं माना जाता है और बाल अधिकारों के बारे में अधिकतम संख्या में शिकायतें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड से आ रहे हैं.
एनसीपीसीआर सदस्य विनोद कुमार टिक्कू ने कहा, हालांकि, दिल्ली एक मात्र राज्य है जहां बच्चे सीधे हमें पत्र लिखते हैं, शारीरिक सजा की शिकायतें करते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके और समूचा झारखंड बच्चों की तस्करी के लिए कुख्यात है.
उन्होंने बच्चों के संरक्षण के लिए उचित कदम नहीं उठाने को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि चिंता के ऐसे कई विषय हैं जिन पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाना चाहिए.