नयी दिल्ली:: कांग्रेस कार्य समिति के पूर्व सदस्य जगमीत सिंह बराड ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन का समर्थन किया है जिन्होंने आज पार्टी नेतृत्व की आलोचना करते हुए कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. पूर्व सांसद बराड को पिछले साल पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.
Advertisement
कांग्रेस के पूर्व सदस्य बराड ने जयंती नटराजन का समर्थन किया
नयी दिल्ली:: कांग्रेस कार्य समिति के पूर्व सदस्य जगमीत सिंह बराड ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन का समर्थन किया है जिन्होंने आज पार्टी नेतृत्व की आलोचना करते हुए कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. पूर्व सांसद बराड को पिछले साल पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. बराड ने दिए एक बयान में […]
बराड ने दिए एक बयान में कहा, ‘‘ मौजूदा परिदृश्य में कांग्रेस के कायाकल्प के लिए शीर्ष स्तर पर शुद्धीकरण ही एकमात्र विकल्प है.’’ उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत से उनकी ‘‘सम्मानीय’’ सहयोगी नटराजन को भी ‘‘चापलूसी’’ से इंकार करने पर उसी अपमानजनक तरीके से मंत्रीमंडल से हटा दिया गया था जिस प्रकार उन्हें पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति से हटाया गया था. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ नेता ऐसे समय कांग्रेस छोडकर जा रहे हैं जब पार्टी को उनकी काफी जरुरत है.
बराड ने कहा, ‘‘ जो लोग सच बोल रहे हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए. आखिरकार लोगों के जाने के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा.’’ बराड ने पार्टी से अपने निलंबन के पहले कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की थी. उनके साथ हरियाणा के कांग्रेस नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह को भी निलंबित कर दिया गया था. वह केंद्र सरकार में भाजपा से कैबिनेट मंत्री हैं.
बराड के खिलाफ पार्टी ने उस समय कार्रवाई की थी जब उन्होंने सुझाव दिया था कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दो सालों के लिए ‘‘अवकाश’’ ले लेना चाहिए और पार्टी की बागडोर कुछ अन्य नेताओं को सौंप देनी चाहिए. बाद में बराड ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement