17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के 11 नौजवान यूपीएससी परीक्षा में सफल

श्रीनगर: साल 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा में शाह फैजल के टॉप करने के बाद जम्मू-कश्मीर के नौजवानों की इस इम्तिहान में कामयाबी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को घोषित यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा – 2012 के परिणाम के मुताबिक राज्य के 11 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. […]

श्रीनगर: साल 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा में शाह फैजल के टॉप करने के बाद जम्मू-कश्मीर के नौजवानों की इस इम्तिहान में कामयाबी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को घोषित यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा – 2012 के परिणाम के मुताबिक राज्य के 11 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.

परीक्षा परिणाम के मुताबिक कश्मीर की सैयद सेहरीश को 23वीं रैंक मिली है. पिछले साल भी वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुई थीं और उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में भेजा गया था. सेहरीश साल 2011 में कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) परीक्षा में भी पहला स्थान प्राप्त कर चुकी हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली महज दूसरी महिला हैं.

राजनीति में कदम रखने से पहले सेहरीश के पिता सैयद असगर भी 1977 बैच के कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. असगर विपक्षी पीडीपी के टिकट पर विधान पार्षद (एमएलसी) चुने गए हैं. इस साल की परीक्षा में आठ सफल उम्मीदवार कश्मीर से हैं जबकि तीन जम्मू प्रभाग से हैं.

राज्य से सफल उम्मीदवारों में शौकत अहमद र्पे, खुर्शीद अली कादरी, आबिद सादिक, नवीद त्रंबू, अमानुल्ला टाक, अदनान नईम अस्मी, रुवेदा सलाम बजर्द, विकास कुंदल, अंचिता पंदोह और इफ्तिखार अहमद चौधरी शामिल हैं. साल 2011 में भी राज्य से 11 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी जबकि पिछले साल 10 का चयन हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें