Advertisement
भाजपा के जाल में फंसे केजरीवाल
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज पांच सवाल पूछा और उनसे दिल्ली व देश की जनता को इन सवालों का जवाब देने को कहा है. भाजपा महासचिव व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने केजरीवाल से पहला सवाल पूछा कि […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज पांच सवाल पूछा और उनसे दिल्ली व देश की जनता को इन सवालों का जवाब देने को कहा है. भाजपा महासचिव व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने केजरीवाल से पहला सवाल पूछा कि उन्होंने दिल्ली में सरकार बनाने व मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस से समर्थन क्यों लिया, जबकि वे भ्रष्टाचार के कारण कांग्रेस का तीखा विरोध करते रहे.
दूसरा सवाल यह पूछा कि उन्होंने अपने शासनकाल में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया. जबकि चुनाव के दौरान वे इस बात को जोर-शोर से कहते थे. आप नेता योगेंद्र यादव ने भाजपा के पांच सवालों को मरी हुई चुहिया बताया.
भाजपा ने केजरीवाल से तीसरा सवाल यह पूछा है कि वह आम आदमी की तरह दिखने की बात कहते हैं, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री रहते गाजियाबाद के अपने आवास पर जेड श्रेणी की सुरक्षा क्यों ली और उत्तरप्रदेश पुलिस के 30 जवानों की सुरक्षा क्यों ली. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस की भी सुरक्षा ली. उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार में कई मंत्रियों जैसे अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, निर्मला सीतारमण और मैं स्वयं लाल बत्ती नहीं लगाता हूं.
राजीव प्रताप रूडी ने आप नेता से चौथा सवाल यह पूछा कि कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी घोषणा के अनुरूप वेगनआर और मेट्रो से यात्र क्यों नहीं की और एसयूवी की सेवा क्यों ली. उन्होंने कहा कि केजरीवाल व उनकी सरकार ने कंफर्ट ऑफ लाइफ के लिए 15 से 20 लाख रुपये तक के एसयूवी की सेवाएं क्यों ली. रूडी ने कहा कि इसे भाजपा मुद्दा नहीं बना रही है, ये बातें चूंकि केजरीवाल के द्वारा कही गयी थीं, इसलिए उनसे इस संबंध में हम सवाल पूछ रहे हैं.
रूडी ने केजरीवाल से पांचवां सवाल यह पूछा कि उन्होंने गुजरात से लौटते समय प्राइवेट जेट की सेवा क्यों ली. जबकि वह कहते रहे कि राजनेताओं को उद्योगपतियों के प्राइवेट जेट पर यात्र नहीं करनी चाहिए. उन्होंने यह भी पूछा कि वे बिजनेस क्लॉस से क्यों यात्र करते हैं, जबकि वह सादगी की बात करते हैं. रूडी ने कहा कि केजरीवाल जब अपनी पार्टी के लिए चंदा करने विदेश जाते हैं, तब भी वे बिजनेस क्लॉस से यात्रा करते हैं.
आप नेता योगेंद्र यादव ने भाजपा के पांच सवालों को मरी हुई चुहिया बताया. उन्होंने भाजपा पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वह भी मरी हुई. उन्होंने कहा कि मंच पर अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी आमने-सामने आ जायें. दोनों एक-दूसरे से सवाल जवाब कर लें. उन्होंने कहा कि भाजपा के इन सवालों से साफ है कि वह काफी घबरायी हुई है. उन्होंने कहा कि जब हमने बहस करने का खुला ऑफर दिया तो भाजपा भाग गयी. यहां तक कि उसने अपने घोषणापत्र भी जारी नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement