Advertisement
बिल गेट्स और मेलिंडा महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए भारत के साथ सहयोग को उत्सुक
नयी दिल्ली: माइक्रोसाफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने आज कहा कि वे सरकार के साथ एक ऐसे समान तंत्र के निर्माण के लिए सहयोग को उत्सुक हैं जहां महिलाओं और बच्चों का विकास हो सके और वे अपनी पूर्ण क्षमता हासिल कर सकें. सरकार ने उन्हें सामाजिक कार्य श्रेणी […]
नयी दिल्ली: माइक्रोसाफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने आज कहा कि वे सरकार के साथ एक ऐसे समान तंत्र के निर्माण के लिए सहयोग को उत्सुक हैं जहां महिलाओं और बच्चों का विकास हो सके और वे अपनी पूर्ण क्षमता हासिल कर सकें.
सरकार ने उन्हें सामाजिक कार्य श्रेणी में पद्म भूषण से सम्मानित किया है.उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ हम सामाजिक कार्य के लिए इतने गणमान्य लोगों के साथ पद्म भूषण सम्मान पाकर गौरवान्वित हैं और यह सम्मान प्रदान करने के लिए हम भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं.’’ उन्होंने कहा कि उनका कार्य इस धारणा से निर्देशित होता है कि सभी जीवन का मूल्य समान है और वे भारत द्वारा अपने लोगों के जीवन में सुधार की दिशा में की गयी ‘‘असाधारण’’ प्रगति से काफी उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं और एक ऐसे समान तंत्र के निर्माण के लिए उनके साथ सहयोग को उत्सुक हैं जहां महिलाओं और बच्चों का विकास हो और वे अपनी पूर्ण क्षमता हासिल कर सकें.’’ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने स्वास्थ्य से जुडे विभिन्न क्षेत्रों में भारत सरकार और विभिन्न समूहों के साथ सहयोग के अलावा विकासशील देशों में मेडिकल अनुसंधान में भारी निवेश किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement