Advertisement
दिल्ली चुनावः सभी दलों के मुख्यमंत्री प्रत्याशियों ने किया नामांकन, वादों, विवादों का दौर शुरू
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी. इसके साथ ही शक्ति प्रदर्शन और जुबानी जंग शुरू हो गयी है. वादों के पिटारे भी खुल गये हैं. बेदी ने लोगों को बेहतर प्रशासन देने का वादा किया है, तो केजरीवाल ने सस्ता बिजली-पानी देने की बात कही. कहा […]
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी. इसके साथ ही शक्ति प्रदर्शन और जुबानी जंग शुरू हो गयी है. वादों के पिटारे भी खुल गये हैं. बेदी ने लोगों को बेहतर प्रशासन देने का वादा किया है, तो केजरीवाल ने सस्ता बिजली-पानी देने की बात कही. कहा कि उनके 49 दिन के शासन में दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हो गया था. वहीं, माकन ने बेदी और केजरीवाल को अवसरवादी और महत्वाकांक्षी करार दिया. मुख्यमंत्री पद के तीन प्रमुख दावेदारों भाजपा की किरण बेदी ने कृष्णानगर, ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल ने नयी दिल्ली और कांग्रेस के अजय माकन ने शास्त्रीनगर से नामांकन दाखिल किया.
किरण बेदी ने कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में लाला लाजपत राय की प्रतिमा को अंगवस्त्रम पहना कर अपने रोड शो की शुरुआत की और इलाके के चायवालों और अखबार बेचनेवालों से बातचीत की. केजरीवाल ने लाजपत राय को अंगवस्त्रम पहनाने के लिए बेदी की आलोचना की. कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पूरे देश के होते हैं, किसी पार्टी के नहीं. वहीं, कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल और किरण बेदी के साथ अपनी पार्टी से भाजपा में शामिल होनेवालीं कृष्णा तीरथ को सबसे बड़ा अवसरवादी बताया. बेदी के राजनीतिक सूझ-बूझ के सवाल पर माकन ने कहा कि वह अतीत में ‘अच्छी पुलिसकर्मी’ रहने के बावजूद ‘अच्छी श्रोता’ नहीं हैं. माकन ने कहा कि केजरीवाल और बेदी ने अन्ना हजारे और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए ‘इस्तेमाल’ किया. ज्ञात हो कि गुरुवार तक नामांकन वापस लिये जायेंगे. मतदान सात फरवरी को और मतगणना 10 फरवरी को होगी.
परेशानी में पार्टियां
चुनाव के लिए नामांकन खत्म होने तक भाजपा, कांग्रेस और ‘आप’ अलग-अलग कारणों से परेशान रही. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. अंतिम समय में दो उम्मीदवार बदलने के कारण ‘आप’ को भी अपनी पार्टी के नेताओं की नाराजगी ङोलनी पड़ी. इस बार चुनाव में सबसे कम चर्चा में रहनेवाली पार्टी कांग्रेस को भी कम शर्मिदगी नहीं ङोलनी पड़ी. विधानसभा चुनाव का टिकट न मिला, तो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वेबसाइट बनानेवाले संजय पुरी ने पार्टी और पार्टी के ऑनलाइन मुखपत्र ‘संदेश’ का पोर्टल ही बंद कर दिया. दोनों साइट मंगलवार से डाउन हैं.
‘आप’ ने उम्मीदवार बदले, विरोध शुरू
‘आंतरिक लोकपाल’ द्वारा जांच के बाद दिल्ली के महरौली और मुंडका से ‘आप’ के प्रत्याशी गोवर्धन सिंह और राजिंदर डबास को बुधवार को बदल दिया गया. केजरीवाल के कौशांबी आवास के बाहर इनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया. ‘आप’ ने महरौली से नरेश यादव और मुंडका से सुखबीर दलाल को मैदान में उतारा है.
केजरीवाल, किरण और कृष्णा तीरथ अवसरवादी : अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए अन्ना और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का ‘इस्तेमाल‘ किया. भाजपा में नेतृत्व का संकट उत्पन्न हो गया है. इसलिए जमानत भी नहीं बचा पानेवाली कृष्णा तीरथ को पार्टी में शामिल कर लिया.
एकजुट होकर लड़ेंगे दिल्ली चुनाव : राजनाथ
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि दिल्ली भाजपा में ‘कोई संकट नहीं है’. दिल्ली चुनाव का सामना करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हैं. पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के मंगलवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय पर विरोध के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘अगर पार्टी कार्यकर्ताओं की कोई शिकायत है, तो वे अपने नेताओं से बात करें. इसे मुद्दा बनाने का कोई मतलब नहीं है. कार्यकर्ता चुनावों में पूरे दिल से योगदान करेंगे.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement