वडोदरा : 2जी समोसा और कोल–गेट सैंडविच. गुजरात के होटलों और रेस्तरां में कुछ दिन बाद ये खाने परोसे जायेंगे. गुजरात राज्य होटल फेडरेशन ने फैसला किया है कि वे घोटालों को प्लेट में परोस कर केंद्र सरकार की कलई खोलेंगे.
जीआरएचएफ ने यह कदम मुंबई के अदिति रेस्तरां के पक्ष में उठाया है, जिसे बिलों में यूपीए सरकार की आलोचना करने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया था. फेडरेशन के सदस्य डिश के नाम उन घोटालों के नाम पर रखने की योजना बना रहे हैं, जो यूपीए के शासनकाल के दौरान हुए हैं. होटल व्यवसायी ने बताया कि उन्होंने फेडरेशन के अन्य सदस्यों के साथ इस पर चर्चा की थी. घोटालों पर डिश के नाम रखना उचित जवाब है.