कुरुक्षेत्र : विवादास्पद फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ को लेकर यहां आज डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों और सिख कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा समय रहते हस्तक्षेप करने से टल गया. दोनों पक्षों में गरमागरम बहस छिड गयी थी.
पुलिस ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (एचएसजीएमसी) समेत विभिन्न संगठनों के सिख कार्यकर्ता इस फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपने यहां उपायुक्त कार्यालय आए थे. शीघ्र ही बडी संख्या में डेरा समर्थक वहां पहुंच गए और उनकी सिख कार्यकर्ताओं से तू-तू, मैं-मैं शुरु हो गयी. माहौल गरम होने पर जिला प्रशासन और पुलिस ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग वहां से चले गए.
बाद में एक स्थानीय सिख नेता ने संवाददाताओं से कहा कि वे इस फिल्म पर रोक की मांग कर रहे हैं क्योंकि उसके रिलीज होने से न केवल सिखों बल्कि समाज के कई अन्य वर्गों की भी भावनाएं आहत होंगी. इस फिल्म में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख मुख्य किरदार हैं जिनके खिलाफ अदालतों में गंभीर आरोप अब भी लंबित हैं.
एचएसजीएमसी के प्रमुख जगदीश सिंह झिंडा ने पहले कहा था, हम इस फिल्म पर पाबंदी चाहते हैं… हम उसके बिल्कुल खिलाफ हैं क्योंकि यदि उसे रिलीज किया गया तो उससे समाज में तनाव फैल सकता है और कई वर्गों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं. पंजाब सरकार उसके रिलीज होने पर तनाव फैलने की आशंका के चलते पहले ही उसके प्रदर्शन पर रोक लगा चुकी है.