नयी दिल्ली: किरण बेदी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अपने बयान से पलट गए हैं. मनोज तिवारी ने सोमवार की सुबह कहा था कि किरण बेदी का बीजेपी में आना अच्छी बात है, लेकिन उन्होंने बतौर कार्यकर्ता ज्वाइन किया है. उन्हें सीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है.
मनोज तिवारी किरण बेदी के आने से इतने खफा थे कि उन्होंने बेदी को अपना नेता मानने से भी इनकार किया था. लेकिन बताया जा रहा है कि बीजेपी के एक बड़े नेता ने तिवारी की फटकार लगाई है जिसके बाद उनके बोल बदल गए हैं.
अब मनोज तिवारी कह रहे हैं पार्टी का जो फैसला होगा मुझे मंजूर होगा. मेरे बयान को ग़लत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने स्वयं मीडिया के सामने उपस्थित होकर कहा कि हम किरण बेदी का भाजपा में स्वागत करते हैं. तिवारी ने कहा है कि वह किरण बेदी से नाराज नहीं हैं और उनका पार्टी में स्वागत करते हैं. वह हमारी नेता हैं. चुनाव के बाद किरण बेदी जी के साथ मिलकर हम सब सरकार बनाएंगे.
ग़ौरतलब है कि किरण बेदी ने रविवार को दिल्ली से बीजेपी के सांसदों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें मनोज तिवारी और उदित राज नहीं पहुंचे थे जबकि दो मिनट देरी से पहुंचे हर्ष वर्धन की किरण बेदी की मुलाकात नहीं पाई थी.