नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को बांग्लादेश को भरोसा दिलाया कि भारत पानी के मुद्दे पर उसके हितों के प्रतिकूल कुछ भी नहीं करेगा और कहा कि उनका इरादा भारत-बांग्ला भूमि सीमा समझौते को अनुमोदन के लिए संसद में रखने का है.
बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी से मुलाकात करने वाले सिंह ने उन्हें बताया कि सरकार तीस्ता नदी जल बंटवारा मुद्दे पर राष्ट्रीय आमसहमति प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.आधिकारिक सूत्रों ने कहा, सिंह ने मोनी से जल संसाधन पर भारत की दूरदृष्टि दोहरायी और भरोसा दिलाया कि वह बांग्लादेश के हितों के खिलाफ कुछ भी नहीं करेगा. उन्होंने सुझाव दिया कि बांग्लादेश तिपाईमुख परियोजना में एक हितधारक के रुप में शामिल हो.
सूत्रों ने कहा कि भूमि सीमा समझौते का मुद्दा भी उठा जिसमें 161 प्रतिकूल कब्जे वाले 161 क्षेत्रों में फैले एक दूसरे के क्षेत्रों का आदान प्रदान भी शामिल है. सिंह ने स्वीकार किया कि भारत को अभी इसका अनुमोदन करना है और कहा कि हमारा इरादा इसे संसद में ले जाने का है.