28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना मुद्दा:आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की

नयी दिल्ली : कांग्रेस के आंध्र प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर विचार-विमर्श का दौर खत्म हो चुका है अब फैसला करने का वक्त आ गया है.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी से यहां तीन घंटे की मुलाकात के बाद दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा, […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के आंध्र प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर विचार-विमर्श का दौर खत्म हो चुका है अब फैसला करने का वक्त आ गया है.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी से यहां तीन घंटे की मुलाकात के बाद दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. फैसला करने का वक्त आ गया है.’’सिंह ने कहा, ‘‘हम आपको फैसले के बारे में बता देंगे.’’

आंध्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण और उप-मुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा उन नेताओं में शामिल थे जिनसे आज दिग्विजय ने कांग्रेस के ‘वार रुम’ में मुलाकात की.सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में कार्यसमिति की बैठक बुलाए जाने पर फैसला हो सकता है. कांग्रेस कार्यसमिति तेलंगाना के मुद्दे पर आखिरी फैसला कर सकती है. तेलंगाना समर्थक और तेलंगाना विरोधी नेता अभी दिल्ली में हैं ताकि केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बना सकें. सूत्रों ने कहा कि अलग-अलग मुलाकातों में मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप-मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह के सामने अपनी-अपनी बातें रखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें