नयी दिल्लीः सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन के इस्तीफा देने के बाद से वहां के सदस्यों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया. इस बीच अब सवाल उठ रहा है कि आखिर लीला के इस्तीफे के बाद कौन होगा सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष.इस बीच ऐसी खबर है कि सूचना मंत्रालय पूरे बोर्ड को रिप्लेश करने की तैयारी में है.
जब राज्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौरसे इस बारे में पूछा गया तो श्री राठौर ने कहा कि हम अगले कुछ दिनों में पूरी बोर्ड को रिप्लेश करने जा रहे हैं. लेकिन इसका स्वरुप क्या होगा इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. उनसे जब पूछा गया कि क्या बोर्ड से इस्तीफा देने वालों का कोई संयुक्त इस्तीफा पत्र मिला है तो इस पर राठौर ने कहा कि नहीं अभी इस तरह का कोई लेटर नहीं मिला है.
गौरतलब है कि सैमसन ने फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अभिनीत विवादास्पद फिल्म ‘मेसेंजर आफ गॉड’ को मंजूरी दिये जाने की पृष्ठभूमि में कल यह आरोप लगाकर विवादों को जन्म दे दिया था कि मंत्रालय द्वारा हस्तक्षेप और दबाव बनाया जाता है. यह कहकर उन्होंने यह भी कह डाला कि उन्होंने सेंसर बोर्ड से इस्तीफा देने का निर्णय कर लिया है.
इसके बाद से तो उनके बोर्ड के सदस्यों का इस्तीफा देने का सिलसिला शुरु हो गया .