न्यूयॉर्क : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को आज चुनौती दी कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करे. उन्होंने भारत-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को यहां संबोधित करते हुए कहा, ‘‘क्या कांग्रेस में लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की हिम्मत है ?’’उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी में इस पद के लिए कई उम्मीदवार हैं-सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, पी. चिदंबरम और कई छुपे रुस्तम. सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भ्रमित हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव अभियान समिति के चयन में लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करती है और इसमें सर्वसम्मति बनती है जबकि कांग्रेस पार्टी में तानाशाही है.
राजनाथ ने कहा, ‘‘2009 में जब हमने लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में नामित किया तो क्या हमें कोई समस्या हुई और अटल जी जब 1999 में प्रधानमंत्री बने तो क्या हमें कोई दिक्कत हुई. कांग्रेस अब लोगों का ध्यान घोटालों और विफलताओं से भटकाने का प्रयास कर रही है.’’सिंह ने कहा कि भाजपा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की पसंद को लेकर मतभेद नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक स्थिति पर विशेषज्ञों की मदद से भाजपा विजन दस्तावेज लाएगी और अगले महीने के अंत तक इसे सार्वजनिक किया जाएगा. दस्तावेज में हम आधारभूत संरचना, भारी अभियांत्रिकी, निर्माण, उर्जा और तकनीक के क्षेत्र में किए जाने वाले कायो’ को उजागर करेंगे.’’उन्होंने कहा कि इस तथ्य के बावजूद कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है, भारत इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.