अगर आपको गुजरात के रेस्तरां में अगर आपको टू जी समोसा या ‘कोलगेट सैंडविच’ जैसे डिशेज़ मेन्यू में दिख जाए तो आप चौंके नहीं . दरअसल गुजरात राज्य होटल फेडरेशन ने मुंबई के रेस्तरां के तर्ज पर अपने डिशेज मेन्यू चेंज करने का फैसला लिया है.मालूम हो किमुंबई के एक रेस्तरां के खाने के बिल में यूपीए सरकार के घोटाले का जिक्र किया था जिस कारण से काफी बवाल हुआ था.
इस मामले को लेकर गुजरात राज्य होटल फेडरेशन ने गुजरात के रेस्तरां घोटालों के नाम पर डिशेज़ परोसने की तैयारी में हैं जब आप इन रेस्तरां में खाने जाइएगा तो आपको ‘2जी समोसा’, ‘कोलगेट सैंडविच’ जैसी डिशेज़ मेन्यू में दिख सकती हैं.गुजरात राज्य होटेल फेडरेशन (GRHF) मुंबई के अदिति रेस्तरां के पक्ष में खड़ा हुआ है और उसने यूपीए सरकार के घोटालों पर अपने होटेले में डिशेज़ परोसने का फैसला किया है.
दरअसल, यूपीए सरकार के घोटालों का जिक्र खाने के बिल में करने को लेकर मुंबई के परेल के मशहूर अदिति रेस्तरां को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बंद करवा दिया गया था और होटेल मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि, होटेल अगले दिन खुल गया था. अब इस घटना का विरोध जताने के लिए GRHF अलग तरह की योजना बना रहा है.