28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीबीआइ प्रमुख ए. पी. सिंह ने यूपीएससी सदस्य के पद से दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : पूर्व सीबीआइ प्रमुख ए पी सिंह ने संघ लोकसेवा आयोग के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है. मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से कथित संबंध होने के कारण सिंह विवादों में आये थे. सिंह ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दिया था. इस बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास तब कोई और […]

नयी दिल्ली : पूर्व सीबीआइ प्रमुख ए पी सिंह ने संघ लोकसेवा आयोग के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है. मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से कथित संबंध होने के कारण सिंह विवादों में आये थे.
सिंह ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दिया था. इस बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास तब कोई और विकल्प नहीं रह गया था जबकि मुंबई की एक विशेष अदालत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड मामले में इस आधार पर आरोप खारिज कर दिया कि इसके पीछे राजनीतिक कारण थे.
सिंह ने आज कहा, मैंने एक हफ्ते पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था और मुझे नहीं मालूम कि यह अभी तक स्वीकार किया गया है या नहीं. उन्होंने कहा कि विशेष अदालत के आदेश के बाद उनके पास यूपीएससी सदस्य से इस्तीफा देने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा था. बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या उन्होंने इस बात का अपने इस्तीफे के कारण के रुप में भी उल्लेख किया है.
सिंह उस समय सुर्खियों में आये थे जब आयकर विभाग ने उनके एवं कुरैशी के बीच कथित संपर्क के बारे में कहा था. कुरैशी एवं सिंह के बीच ब्लैकबेरी स्मार्ट फोन पर संदेशों के कथित आदान-प्रदान की कर अधिकारियों द्वारा जांच की गयी. विभाग के सूत्रों ने आरोप लगाया था कि दोनों ने कुछ कूट भाषा का प्रयोग किया था.
सिंह का मानना था कि अधिकारियों के इस आकलन का कोई आधार नहीं है तथा इस बात को मीडिया में लीक करने से पहले उन्हें कम से कम स्पष्टीकरण का मौका तो दिया जाना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें