21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने साक्षी महाराज को भेजा नोटिस, जवाब के लिए दिया दस दिनों का वक्त

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने सासंद साक्षी महाराज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साक्षी महाराज को जवाब देने के लिए दस दिन का नोटिस दिया गया है. भाजपा ने यह नोटिस साक्षी महाराज के उस बयान को लेकर जारी किया है जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान में साक्षी महाराज ने हिंदूओं से […]

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने सासंद साक्षी महाराज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साक्षी महाराज को जवाब देने के लिए दस दिन का नोटिस दिया गया है. भाजपा ने यह नोटिस साक्षी महाराज के उस बयान को लेकर जारी किया है जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान में साक्षी महाराज ने हिंदूओं से चार बच्चे पैदा करने की अपील की थी.

इस बयान के बाद भारी बवाल मचा विरोधी पार्टियों ने भी इसके बाद भाजपा पर हमला बोला हालांकि पार्टी इसे निजी बयान बताकर इस मामले से पल्ला झाड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन इस बार पार्टी को कार्रवाई करनी पड़ी.

यह पहली बार नहीं है जब साक्षी महाराज ने विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर महाराज फंस चुके हैं. इस बयान के कारण उन्हें संसद में माफी मांगनी पड़ी थी. प्रधानमंत्री ने भी सोच समझकर सांसदों को बयान देने की हिदायत दी थी. इसके बाद भी साक्षी महाराज के विवादित बयान आने से पार्टी को यह कार्रवाई करनी पड़ी है.
पार्टी इस तरह की कार्रवाई से अपने बड़बोलेन नेताओं को सीधे संकेत देने की भी कोशिश कर रही है जो मीडिया में बगैर सोचे समझे बयान देते हैं. इस कार्रवाई को दिल्ली के विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। यहां पर आप पार्टी इसे मुद्दा बना कर भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती थी. भाजपा इस तरह के मुद्दों को विरोधियों के हाथ नहीं लगने देना चाहती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें