28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त,दो मरे

देहरादून : रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में एक निजी हेलीकाप्टर के आज दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके पायलट सहित दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी.उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक सत्यव्रत ने यहां बताया कि ट्रांस भारत एवियेशन कंपनी के हेलीकाप्टर के गरुड़चट्टी से केदारनाथ के लिये उड़ान भरने पर अचानक मौसम खराब हो गया […]

देहरादून : रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में एक निजी हेलीकाप्टर के आज दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके पायलट सहित दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी.उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक सत्यव्रत ने यहां बताया कि ट्रांस भारत एवियेशन कंपनी के हेलीकाप्टर के गरुड़चट्टी से केदारनाथ के लिये उड़ान भरने पर अचानक मौसम खराब हो गया और वह संभवत: किसी पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस हादसे में उसके पायलट कैप्टन जगजीत सिंह धालीवाल और तकनीशियन अभय रंजन की मौत हो गयी. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर केदारनाथ चौकी में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को लाने ले जाने तथा उनके लिये राशन तथा अन्य सामान पहुंचाने के लिये पुलिस द्वारा लिये गये दो हेलीकाप्टरों में से एक था.उन्होंने बताया कि आपदा के बाद से केदारनाथ चौकी में पुलिस तथा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के जवान और अधिकारी रोटेशन से ड्यूटी कर रहे हैं और हेलीकाप्टरों की सेवायें उन्हें पहुंचाने और लाने के लिये ली जा रही हैं.

दुर्घटना में मारे गये 49 वर्षीय कैप्टन धालीवाल सेना में कर्नल रह चुके थे और मूल रुप से पंजाब के रहने वाले थे. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रहे थे. इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हेलीकाप्टर हादसे पर गहरा दुख जताते हुए हादसे में मारे गये दोनों व्यक्तियों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें