अमेठी : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ध्यान इलाके में बिजली संकट की तरफ दिलाने के लिये उस स्थल के सामने विरोध प्रदर्शन किया जहां वह अपनी बहन के साथ पार्टी के संगठन चुनावों के लिये दूसरे दिन भी प्रत्याशियों के इंटरव्यू ले रहे थे. कांग्रेस सूत्रों ने यहां बताया कि भाकियू जिलाध्यक्ष रीता सिंह की अगुवाई में संगठन के 200 कार्यकर्ताओं ने मुंशीगंज गेस्ट हाउस के सामने प्रदर्शन किया, जहां राहुल और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा ठहरे हैं.
प्रदर्शनकारी किसानों ने राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे को सौंपे गये ज्ञापन में अमेठी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहद खराब बताते हुए उसकी तरफ ध्यान देने की मांग की. भाकियू कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव दीपक सिंह तथा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने के वादे करने वाले नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने शिकायत की कि अमेठी शहर को छोड़कर जिले के बाकी इलाकों को बमुश्किल छह से आठ घंटे ही बिजली मिल रही है.
उन्होंने दावा किया कि अन्नी बैजल गांव के आसपास के इलाकों को बिजली देने वाले परिपथ में पिछले चार महीने से खराबी आयी हुई है और तब से उससे जुड़े गांवों में बिजली नहीं आयी है.
हालांकि राहुल के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद भाकियू कार्यकर्ता वापस चले गये. इस बीच, राहुल और प्रियंका अपने दौरे के दूसरे तथा आखिरी दिन अमेठी के सात ब्लॉक अध्यक्ष तथा पांच नगर अध्यक्ष के पदों के लिये उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने में व्यस्त रहे और इस दौरान वे स्थानीय लोगों के लिये उपलब्ध नहीं रहे.