जयपुर: देश के काजियों की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया दारुल कजात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जयपुर के चीफ काजी खालिद उस्मानी ने ‘‘घर वापसी’’ कार्यक्रम को हास्यापद बताते हुए कहा है कि जो पीढियां खत्म हो चुकी हैं उनकी क्या घर वापसी होगी. उन्होने कहा कि जिहाद के नाम पर मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है, जिहाद का मतलब उत्थान के लिए संघर्ष करने से है लेकिन इस शब्द को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है.
Advertisement
‘‘घर वापसी’’ हास्यास्पद : उस्मानी
जयपुर: देश के काजियों की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया दारुल कजात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जयपुर के चीफ काजी खालिद उस्मानी ने ‘‘घर वापसी’’ कार्यक्रम को हास्यापद बताते हुए कहा है कि जो पीढियां खत्म हो चुकी हैं उनकी क्या घर वापसी होगी. उन्होने कहा कि जिहाद के नाम पर मुसलमानों को बदनाम किया जा […]
उस्मानी आज यहां जयपुर कजात के दो सौ दस साल पूरे होने के मौके पर आल इंडिया दारुल कजात के समारेाह को सम्बोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है, लोगों को इसे समझने की जरुरत है. हमारी हिन्दुओं से कोई दुश्मनी नहीं है और हम सच्चे हिन्दुस्तानी हैं.
ऑल इंडिया दारुल कजात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काजियों की आर्थिक स्थिति को बेहद चिन्ताजनक बताते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक के लिए हमारा इस्तमाल करती रही हैं, वोट लेने के लिए हमे समस्याओं के समाधान का आश्वासन देती है लेकिन चुनाव के बाद विशेष रुप से सत्ता में आयी पार्टी हमें भूल जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement