28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिटपुट झड़पों और गतिरोधों के बीच आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव शुरु

हैदराबाद : विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़पों के साथ आंध्र प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है.कुल मिला कर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. भारी बारिश और कुछ जिलों में आयी बाढ़ मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं रोक सकी और […]

हैदराबाद : विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़पों के साथ आंध्र प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है.कुल मिला कर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. भारी बारिश और कुछ जिलों में आयी बाढ़ मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं रोक सकी और यहां 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.

राज्य में 22 जिलों के 25 राजस्व प्रभागों के 5,803 ग्राम पंचायतों में पहले चरण का मतदान चल रहा है. सरपंच के लिए मतदान आज होगी.आंध्र प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में सबसे निचले स्तर के ग्राम पंचायतों का चुनाव दो साल से अधिक अंतराल के बाद कराया जा रहा है. मतपत्र में खामी पाये जाने के बाद विभिन्न जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित हुआ.

कुछ मामलों में विभिन्न प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया था जबकि कुछ मामलों में मतपत्र बिना चुनाव चिह्न के प्रकाशित कर दिया गया था. इस तरह की घटनाओं की सूचना नालगोंडा, कृष्णा और अनंतपुरम जिलों से मिली है लेकिन विस्तृत ब्यौरों की अभी प्रतीक्षा है.कडप्पा और कुरनूल जिलों में कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष होने की खबर है. राज्य निर्वाचन आयोग के सरकारी सूत्रों ने बताया कि लगभग छह लोग संघर्ष में घायल हो गये हौर लेकिन मतदान प्रक्रिया निर्बाध जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें