उज्जैन : जनआशीर्वाद यात्रा के जरिये चुनावी शंखनाद करने वाले शिवराज ने पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार नरेंद्र मोदी से पूरी तरह परहेज किया. मोदी को न तो यात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में न्यौता दिया गया, न ही पोस्टर-बैनरों में ही मोदी नजर आए.
दो दिन पहले मीडिया में उठे विवाद के बाद कुछ स्थानों पर नरेंद्र मोदी के पोस्टर जरूर लगा दिए गए हैं. मगर आधिकारिक तौर पर जितने भी विज्ञापन छपे हैं, उसमें नरेंद्र मोदी नहीं हैं.
इस यात्रा में मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दे दिया है कि वह लालकृष्ण आडवाणी खेमे की ओर हैं और मुस्लिम मतों को आकर्षित करने के लिए नरेंद्र मोदी से दूरी रखी जा रही है. सोमवार को उज्जैन में यह यात्रा आरंभ हुई.