गाजियाबाद: आरुषि हत्याकांड पर सुनवाई आज 26 जुलाई तक के लिए टाल दी गई क्योंकि बचाव पक्ष की छठी गवाह यहां विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष हाजिर नहीं हो सकी.दंतचिकित्सक दंपति ने आज एक आवेदन दाखिल कर कहा कि उनकी छठी गवाह मासूमा झा अदालत के समक्ष हाजिर नहीं हो सकती क्योंकि उसका पति अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष :आईसीयू: में भर्ती है. उन्होंने गवाह के बयान दर्ज कराने के लिए पर्याप्त समय देने का आग्रह किया.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल ने 2008 के दोहरे हत्याकांड की सुनवाई के लिए अगली तारीख 26 जुलाई तय की. राजेश एवं नूपुर तलवार के वकील मनोज सिसोदिया ने बताया, ‘‘हमने छठी गवाह मासूमा झा को पेश करने के लिए पर्याप्त समय मांगने के लिए आज एक आवेदन दाखिल किया क्योंकि उनका पति आईसीयू में भर्ती है.’’
सिसोदिया ने बताया, ‘‘हमारे आवेदन पर अदालत ने उनका बयान दर्ज करने के लिए 26 जुलाई की तारीख तय की है.’’ मासूमा झा नोयडा के सेक्टर 29 की निवासी हैं. अब तक, विशेष सीबीआई अदालत में बचाव पक्ष के पांच गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.