श्रीनगर : रामबन जिले में गोलीबारी की घटना को लेकर तीन दिन के कर्फ्यू और हड़ताल के बाद आज जनजीवन सामान्य हो गया.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीन दिन के अंतराल के बाद आज दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और उच्च शिक्षण संस्थान खुले. घाटी में सड़कों पर आज सार्वजनिक परिवहन भी नजर आया. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग […]
श्रीनगर : रामबन जिले में गोलीबारी की घटना को लेकर तीन दिन के कर्फ्यू और हड़ताल के बाद आज जनजीवन सामान्य हो गया.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीन दिन के अंतराल के बाद आज दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और उच्च शिक्षण संस्थान खुले. घाटी में सड़कों पर आज सार्वजनिक परिवहन भी नजर आया.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के गूल इलाके में सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने कश्मीर के सभी बड़े शहरों में कर्फ्यू लगा दिया था.हालांकि कर्फ्यू कल ही हटा लिया गया था, लेकिन कल हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी द्वारा आहूत हड़ताल के चलते सामान्य गतिविधियां प्रभावित रहीं.
पिछले तीन दिनों में प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच झड़पों में दर्जनों सुरक्षाकर्मियों सहित करीब 200 लोग घायल हुए हैं.सूत्रों ने बताया कि घाटी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं.