गांधीनगर : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी पटेल बुधवार को यहां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2015 तथा प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनियों का उदघाटन करेंगी.
सर्वश्रेष्ठ प्रवासी महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रिका से स्वदेश वापसी के 100 वर्ष पूरे होने को समर्पित यह समारोह ‘भारत को जानो, भारत को मानो’ पर केंद्रित होगा. व्यापार प्रदर्शनी वाइब्रेंट गुजरात समिट के तहत आयोजित की जा रही है. समिट 11 से 13 जनवरी तक होनी है, जबकि प्रवासी भारतीय दिवस सात से नौ जनवरी को आयोजित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उदघाटन आठ जनवरी को तथा वाइब्रेंट गुजराज समिट का उदघाटन 11 जनवरी को करेंगे. गुजरात के वित्तमंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि मुख्य प्रदर्शनी क्षेत्र 1.25 लाख वर्ग मीटर में फैला है.
नागरिकता अध्यादेश पर राष्ट्रपति की लगी मुहर
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नागरिकता अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं. अध्यादेश के जरिये नागरिकता कानून में किये जानेवाले संशोधनों से भारतीय मूल के लोग (पीआइओ) लोगों को फायदा होगा. इस अध्यादेश से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा न्यू यॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को दिया गया आश्वासन पूरा होगा.