हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार की प्रस्तुति के आधार पर समाजवादी पार्टी (सपा) अगले लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, समाजवादी पार्टी विचारधारा आधारित पार्टी है. पार्टी का मजबूत सांगठनिक ढांचा है. पार्टी ने सत्ता में आने के बाद अच्छा काम किया है. मैं महसूस करता हूं कि सरकार की प्रस्तुति अगले लोकसभा चुनाव में हमारी ताकत के प्रदर्शन का आधार होगी. वह यहां आल इंडिया यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अवसर पर बोल रहे थे जहां वह मुख्य अतिथि थे.
उन्होंने कहा, जो भी दल अधिक संख्या जीतेगा वह भावी चुनाव में सरकार बना पाएगा. बिना अच्छी खासी संख्या के कोई कुछ नहीं कर सकता. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में अखिलेश ने कहा, कुछ घटनाएं हुई हैं. आप जानते हैं कि सरकार कदम उठा रही है. हमें कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए लगातार मजबूत और कड़े कदम उठाने हैं. सरकार ने उन लोगों के लिए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है जो कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करते हैं.