24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने दागे मोर्टार के गोले, गांवों और अग्रिम चौकियों को बनाया निशाना

जम्मू: पाकिस्तान ने संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिलों के 60 से ज्यादा गांवों और कई अग्रिम चौकियों पर मोर्टार के गोले दागे और गोलियां चलाई. पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं पर भारत की तरफ से जताए गए विरोध को भी स्वीकार करने से इनकार कर दिया. […]

जम्मू: पाकिस्तान ने संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिलों के 60 से ज्यादा गांवों और कई अग्रिम चौकियों पर मोर्टार के गोले दागे और गोलियां चलाई. पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं पर भारत की तरफ से जताए गए विरोध को भी स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

अधिकारियों ने आज कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान की तरफ से शुरु हुई संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं के बाद से करीब 10,000 लोगों को सीमाई इलाकों से भागना पडा है. करीब 7,500 लोग कठुआ और सांबा जिलों में सरकार की ओर से बनाई गई शिविरों में रहने को मजबूर हैं.

भारत-पाक सीमा पर तनाव बढने के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक डी के पाठक ने जोर देकर कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है पर यदि फायरिंग हुई तो करारा जवाब दिया जाएगा.

सांबा सेक्टर में कल पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई गोलाबारी में मारे गए जवान देविंदर सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में आज पाठक ने कहा, ‘‘हम उनकी :पाकिस्तान की: गोलियां खाते नहीं रह सकते.’’ पाठक ने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं पर बीएसएफ के विरोध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है जिससे दोनों पक्षों के बीच संवाद को लेकर गतिरोध कायम हो गया है.

पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की ताजा घटनाओं में चार जवान और एक महिला की मौत हो गई जबकि जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी रेंजर मारे गए.

कठुआ के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात 23:00 बजे तक कठुआ में लगभग 50 गांवों और कई अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया जाता रहा और आज सुबह 04:00 बजे गोलाबारी फिर शुरु हो गई.

उपायुक्त ने कहा कि गोलाबारी इतनी प्रबल थी कि मोर्टार के गोले भारतीय सीमा के चार किलोमीटर भीतर तक आकर गिरे. उन्होंने कहा कि 82मिमी के मोर्टार के गोले हीरानगर सेक्टर के शेरपुर, चकरा, लछीपुर और लोंडी इलाकों में आकर गिरे जो भारतीय सीमा में बहुत भीतर स्थित हैं.

उपायुक्त ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने भी पलटवार किया, जिससे दोनों ओर से गोलाबारी सुबह 07:00 बजे तक जारी रही. बहरहाल, अधिकारियों ने बताया कि कल रात से हो रही गोलीबारी और गोलाबारी में कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ.

सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :एसएसपी: अनिल मगोत्र ने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी 22:30 बजे तक जारी रही, जिसमें 10-12 गांवों और कई अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया. पाठक ने कहा, ‘‘…यदि उनकी तरफ से फायरिंग होती है तो हमें निश्चित तौर पर पलटवार करना होगा. क्योंकि हम उनकी गोलियां खाते नहीं रह सकते और अपनी सीमा में आम लोगों को जख्मी होते देखकर चुप नहीं बैठ सकते. यह कभी नहीं हो सकता.’’

बीएसएफ प्रमुख ने कहा, ‘‘हम सीमा के पास सामान्य स्थिति चाहते हैं पर हमें पलटवार करने के लिए मजबूर होना पड रहा है क्योंकि पाकिस्तान रेंजर्स हम पर गोलियां चला रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं पर हमारे विरोध को स्वीकार नहीं कर रहे. दोनों पक्षों के बीच कोई संवाद नहीं हो रहा.’’

पाठक ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा संघर्षविराम उल्लंघन पेशावर हमले से लोगों को ध्यान हटाने का उसका प्रयास भी हो सकता है. पेशावर के एक स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले में करीब 140 बच्चे मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें