नयी दिल्ली : आज दोपहर से दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है और ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. हालांकि इस बारिश से आम लोगों को गरमी से कुछ राहत मिली है.
भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भरने और जाम लगने की खबर है. इस बारिश ने विश्वस्तरीय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की भी पोल खोलकर रख दी. एयरपोर्ट परिसर के बड़े हिस्से में पानी घुस गया है.
महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम सुबह से ही बना हुआ था, लेकिन बारिश दोपहर बाद हुई. दिल्ली के अलावा नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी खूब बारिश हुई. दिल्ली में भारी बारिश का असर ट्रैफिक पर पड़ा.
इससे कनॉट प्लेस, आश्रम, धौला कुआं, करोल बाग, आजाद मार्केट आदि इलाकों में जाम लग गया. उधर, आइटीओ, मिंटो रोड, चिराग दिल्ली, इंदिरा गांधी हवाईअड्डे के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव हो गया है.