अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु में भाजपा नेता वी रमेश की हत्या को चौंकाने वाली घटना करार देते हुए इसमें शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है.
रमेश उर्फ ऑडिटर रमेश भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव थे. कल रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने 52 वर्षीय नेता के घर के पास ही तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें मार डाला था.
मोदी ने ट्वीट किया है, तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश की हत्या चौंकाने वाली घटना है. कल रात भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष से बात की और इस घटना पर दुख जताया. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, वी रमेश के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
उनकी आत्मा को शांति मिले. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष पोन राधाकृष्णन ने कहा कि रमेश पार्टी के चौथे राज्य स्तरीय नेता थे, जिनकी बीते एक वर्ष में हत्या कर दी गई.