24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद अहमद खान का निधन

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद अहमद खान का आज सुबह यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया. हृदय संबंधी बीमारी से पीडि़त खान 95 वर्ष के थे.उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश ने सच्चे सपूत और राष्ट्र […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद अहमद खान का आज सुबह यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया.

हृदय संबंधी बीमारी से पीडि़त खान 95 वर्ष के थे.उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश ने सच्चे सपूत और राष्ट्र की सेवा करने वाले को खो दिया.

खुर्शीद के करीबी सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायक के बाद खान को पांच..छह दिन पहले एस्कॉर्ट हार्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया था.अस्पताल के हृदय विज्ञान विभाग के कार्यकारी निदेशक डा टी एस क्लेर ने बताया कि खान को बुखार और सीने में संक्रमण की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था.

उन्होंनेकहा,लेकिन उन्हें पहले से एओर्टिक स्टेनोसिस (एएस) की गंभीर समस्या थी जो हृदय के वाल्व से जुड़ी होती है. उन्होंने तड़के तीन बजे अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री ने कहा कि खान ने जीवन भर विभिन्न पदों पर कुशलता से देश की सेवा की. उनका निधन अपूरणीय क्षति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें