नयी दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में द्वारका स्थित अपने आवास में एक मेजर जनरल को रहस्मय परिस्थितियों में मृत हालत में पाया गया.
पुलिस के मुताबिक नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक राजपाल सिंह को आज शाम अपने आवास में मृत हालत में पाया गया.
उनकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके का दौरा किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह पटना में नियुक्त थे और वह छुट्टियों पर दिल्ली आए थे.
उनकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए सेना एक कोर्ट ऑफ इनक्वेस्ट करेगी और यदि जरुरत पड़ी तो एक कोर्ट ऑफ इनक्वायरी भी की जाएगी.