जम्मू : रामबन में कल हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए चार लोगों के शवों को आज दफना दिया गया. उनकी मौत पर विलाप करते कई लोग इस दौरान कब्रिस्तान में मौजूद थे.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘रामबन जिले के गुल क्षेत्र में स्थित कब्रिस्तान में आज सुबह मृतकों को दफनाया गया.’’ मृतक मंजूर अहमद शाह, अब्दुल लतीफ, जावेद अहमद और फारुक अहमद को गुल, धरम और जसमलान के कब्रिस्तानों में दफनाया गया. इस दौरान उनके परिवारजनों ने नमाज-ए-जनाजा पढ़ा. इन मृतकों के जनाजे में कई लोग शामिल हुए.गौरतलब है कि एक स्थानीय इमाम के साथ बीएसएफ जवानों द्वारा की गई कथित हाथापाई से गुस्साई भीड़ कल रामबन जिले में स्थित बीएसएफ शिविर के बाहर प्रदर्शन कर रही थी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों की ओर से की गई गोलीबारी में ये चारों लोग मारे गए थे.
इस गोलीबारी के विरोध में मृतक के परिजनों ने शवों को शिविर क्षेत्र से हटाने से इनकार कर दिया था, हालांकि राज्य के एक मंत्री एजाज खान के हस्तक्षेप के बाद वह देर रात इन शवों को हटाने और पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए राजी हो गए.