बिजनौर : सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले वृद्घ का दाह संस्कार कर लौट रहे चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गये.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुरुवार देर शाम बिजनौर–मुरादाबाद मार्ग पर गोलबाग के निकट बिजनौर की ओर से जा रही ट्रैक्टर–ट्राली की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. ट्रैक्टर–ट्राली में सवार लोग एक वृद्ध का अंतिम संस्कार कर गंगा बैराज से लौट रहे थे.
भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली से अलग होकर दूर जा गिरा और ट्रक ट्राली में बैठे लगभग 35 लोगों को कुचलता हुआ निकल गया.
बताया जा रहा है कि अखलासपुर निवासी वृद्घ लल्लू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. गांव के लोग उसका अंतिम संस्कार कर गुरुवार रात गंगा से लौट रहे थे.