
Advertisement
पूरे देश में कड़कड़ाती ठंड, लेह में शून्य से 17 डिग्री नीचे पहुंचा पारा
नयी दिल्ली : पूरे देश में ठंड का कहर जारी है. नये साल की शुरुआत से कड़कड़ाती ठंड के साथ हल्की बारिश से पूर्वोतर राज्यों में शीतलहर चलने लगी है. लेह में गुरुवार रात मैासम सबसे ठंडा देखा नापा गया. यहां रातभर तापमान शून्य से 17 डिग्री नीचे आंकी गयी. लेह में तापमान माइनस 17 […]
नयी दिल्ली : पूरे देश में ठंड का कहर जारी है. नये साल की शुरुआत से कड़कड़ाती ठंड के साथ हल्की बारिश से पूर्वोतर राज्यों में शीतलहर चलने लगी है. लेह में गुरुवार रात मैासम सबसे ठंडा देखा नापा गया. यहां रातभर तापमान शून्य से 17 डिग्री नीचे आंकी गयी. लेह में तापमान माइनस 17 डिग्री नापा गया.
वहीं श्रीनगर में पारा कल माइनस 5.4 डिग्री पर पहुंच गया है. पहलगांव में माइनस 7.6 डिग्री, गुलमार्ग में तापमान माइनस 4.8 डिग्री रहा.कारगील भी देश के सबसे ठंडे क्षेत्र में रहा यहां तापमान माइनस 16 डिग्री के करीब था. मौसम अधिकारियों के मुताबिक अगले 24 घंटों में जम्मू और कश्मरी में ठंड चरम पर रहेगा. इसके साथ ही हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की आशंका जतायी जा रही है.

जानते हैं देश के ऐसे ही सबसे ठंडे 5 स्थानों के बारे में
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर देश के ठंडे क्षेत्रों में आती है. पूरे ठंड में श्रीनगर भारी बर्फबारी से सफेद नजर आ जाता है. दिसंबर से जनवरी तक यहां का तापमान माइनस 1.6 से माइनस 2.1 के बीच रहता है. इस साल श्रीनगर में पारा माइनस 5.4 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मार्च के बाद से श्रीनगर के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
लेह : जम्मू-कश्मीर के लेह में सालभर ठंड का मौसम रहता है. यहां ठंड के मौसम में तापमान शून्यश् से काफी नीचे तक आ जाता है. सामान्यत: अक्तूबर से लेकर मार्च तक यहां तापमान शून्य से नीचे चला जाता है. इस क्षेत्र में नवंबर से फरवरी तक भारी बर्फबारी देखने को मिलती है. मार्च के बाद से तापमान शून्य कुछ उपर जाने लगता है. फिलहाल लेह में तापमान शून्य से 17 डिग्री नीचे जा चुका है. गुरुवार 1जनवरी की रात वहां मौसम का अबतक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है.
शिमला : नवंबर से फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का तापमान शून्य के करीब पहुंच जाता है. भारत के सबसे ठंडे प्रदेशों में शुमार शिमला में नवंबर के महीने में औसत तापमान 7 डिग्री के करीब होता है. इस साल दिसंबर के महीने में हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले 3-4 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में बर्फबरी और मैदानी इलाकों में हल्कीबारिश होने की संभावना जतायी है.
अमृतसर : पंजाब की राजधनी अमृतसर भी देश के सबसे ठंडे स्थानों में गिना जाता है. सामान्यत: नवंबर से फरवरी तक अमृतसर में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिलता है. जनवरी के महीने में पारा 2 से 3 डिग्री तक पहुंच जाता है. पहली जनवरी को अमृतसर देश के सबसे ठंडे क्षेत्रों में सेएक रहा. यहां तापमान 1.6 डिग्री आंका गया.
देहरादून : ठंड का कहर देहरादूर में भी जोरों पर होता है. दिसंबर, जनवरी और फरवरी में देहरादून का तापमान शून्य के करीब तक पहुंच जाता है. दिसंबर के महीने में शहर का औसत तापमान 6 डिग्री तक होता है. पिछली रात देहरादून का तापमान 5 डिग्री के पास रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement