नेवेली : बिहार के एक विद्यालय में दूषित मध्याह्न भोजन खाने के बाद 23 बच्चों की मौत की घटना के बाद तमिलनाडु के नेवेली स्थित एक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत परोसा गया भोजन करने के बाद 100 से अधिक छात्राओं के बीमार पड़ने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि नेवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन संचालित बालिका हाईस्कूल की सातवीं और आठवीं कक्षा की 105 छात्रएं भोजन में दिया गया अंडा खाने के बाद बीमार पड़ गई.
छात्राओं को तत्काल एनएलसी अस्पताल ले जाया गया. एनएलसी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा श्रीधरन ने कहा कि छात्रएं अब खतरे से बाहर हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुछ लड़कियों के उल्टी करने और कुछ के बेहोश होने के बाद भोजन का वितरण रोक दिया गया.बिहार के छपरा में मध्याह्न भोजन करने के बाद 23 बच्चों की मौत हो गई. इसे लेकर हिंसक प्रदर्शन किये गए और राज्य सरकार ने संदेह जताया कि भोजन जहरीला था. इसी तरह की एक अन्य घटना में मधुबनी जिले के एक माध्यमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत परोसा भोजन करने के बाद करीब 50 बच्चे बीमार पड़ गए.