24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के पंडितों का करेगी पुनर्वास, श्रीनगर में देगी 40 लाख का फ्लैट

नयी दिल्‍ली : कश्‍मीरी पंडितों को वापस प्रदेश बुलाने के लिए सरकार ने उनके लिए आकर्षक प्रस्‍ताव रखा है. सरकार पंडितों के लिए उच्‍च सुविधा के 1000 अपार्टमेंट्स की व्‍यवस्‍था कर रही है. श्रीनगर के पास इन फ्लैटों की कीमत करीब 40 लाख रुपये होगी. जम्मू में दो कमरों वाले जर्जर आवास के बदले कश्‍मीरी […]

नयी दिल्‍ली : कश्‍मीरी पंडितों को वापस प्रदेश बुलाने के लिए सरकार ने उनके लिए आकर्षक प्रस्‍ताव रखा है. सरकार पंडितों के लिए उच्‍च सुविधा के 1000 अपार्टमेंट्स की व्‍यवस्‍था कर रही है. श्रीनगर के पास इन फ्लैटों की कीमत करीब 40 लाख रुपये होगी. जम्मू में दो कमरों वाले जर्जर आवास के बदले कश्‍मीरी पंडितों को यह अपार्टमेंट दिया जाएगा.
सरकार जम्‍मू कश्‍मीर में रह रहे शरणार्थियों के लिए भी इस सुविधा को लाने का मन बना रही है. पश्चिमी पाकिस्‍तान से जम्‍मू आए करीब 5764 परिवार वहां रह रहे हैं जिन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अभी तक मताधिकार नहीं प्राप्‍त हुआ है.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि राज्‍य को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें इन लोगों के लिए शीघ्र ही स्‍थायी निवास मुहैया कराने को कहा गया है ताकि ये लोग अगले चुनाव में मतदानकर सकें. इसके साथ ही वे राज्‍य में संपत्ति खरीद सके और राज्यसरकार की नौकरी पा सकें.
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कश्‍मीरी पंडित जम्‍मू के पास मिले दो कमरों के किराए वाले मकानों से असंतुष्‍ट हैं. इसी को देखकर सरकार ने यह फैसला लिया है. एनबीसीसी ने 40 लाख की कीमत वाले अच्‍छे क्‍वालिटी फ्लैटों को पास कर दिया है. वे लोग जो अपने घरों की मरम्‍मत कराना चाहते हैं उन्‍हें सरकार अपने पैकेज के तहत 30 हजार रुपये के वेतन तक की नौकरी और 10 लाख रुपये की भी देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें