नई दिल्ली : इंडिया गेट के आसपास आज एक लावारिस बैग मिलने से हडकंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गयीं. हालांकि शीघ्र ही यह खबर अफवाह साबित हुई जब बैग का मालिक उसे लेने आ पहुंचा और उसने कहा कि भूलवश उसका बैग वहां छूट गया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना करीब 12 बजे हुई. किसी ने वहां एक लावारिस बैग होने के बारे में फोन किया. आनन फानन में पीसीआर वैन, बम निष्क्रिय दस्ता और अन्य टीमें वहां पहुंच गयीं और पूरे इलाके को घेर लिया गया. ’’ बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.