25 November Top News: पीएम मोदी राम मंदिर में करेंगे ध्वजारोहण, दिल्ली की हवा हुई जहरीली, एक क्लिक में पढ़ें टॉप 20 खबरें
25 November Top News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराने वाले हैं. इधर दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. जिसके बाद ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम की घोषणा कर दी गई है. इसी तरह की टॉप 20 खबरों को आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, 50 प्रतिशत कर्मचारी करेंगे Work From Home
Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण बढ़ने के मद्देनजर चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तीसरे चरण के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय और निजी प्रतिष्ठान 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे और बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
2. Ayodhya Flag Hoisting: ध्वजारोहण से पहले पीएम मोदी का संदेश, प्रभु श्री राम भारत की आत्मा, चेतना और गौरव का आधार
अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराने वाले हैं. इसको लेकर खास तैयारी की गई है. इधर समारोह से एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर खास संदेश लिखा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
3. जब धर्मेंद्र ने कहा था, अभिनेता को हमेशा अभिनेता ही रहना चाहिए, हेमा को राजनीति में जाने से भी रोका था
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया. 89 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले धर्मेंद्र ने राजनीति का भी स्वाद चखा था. हालांकि उन्हें राजनीति अधिक दिनों तक रास नहीं आई. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. Siddaramaiah Vs DK Shivakumar: कर्नाटक कांग्रेस में खलबली, शिवकुमार समर्थक विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा
कर्नाटक कांग्रेस में खलबली मची हुई है. मुख्यमंत्री पद को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान जारी है. दिल्ली की दौड़ शुरू हो चुकी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
5. IRCTC Scam Case: राबड़ी देवी का बड़ा दांव, जज पर लगाया पक्षपात का आरोप, केस ट्रांसफर की मांग की
IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर जज विशाल गोगने की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि केस पूर्व-नियोजित तरीके से चलाया जा रहा है और ट्रांसफर की मांग की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
6. बिहार में 7वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, अब बन सकेंगे बस खलासी, पदभार संभालते ही एक्शन में आए मंत्री श्रवण कुमार
Bihar Transport Department: परिवहन विभाग के नए मंत्री श्रवण कुमार ने पदभार संभालते ही कंडक्टर भर्ती की योग्यता घटाकर रोजगार का नया रास्ता खोल दिया है. उन्होंने सोमवार को ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बढ़ाने और बस सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. पूरी खबर यहां पढें.
7. JDU के नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ
JDU: मधेपुरा जिले के आलमगंज विधानसभा सीट से लागातार 8वीं बार विधायक चने गए नरेंद्र नारायण यादव को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार विधानसभा का नया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. Bihar: निरहुआ का करारा हमला- खेसारी सभा में गाली देगा, फोन पर माफी मांगेगा; उसे यदमुल्ला ना कहूं तो क्या कहूं
Bihar: भोजपुरी के दो दिग्गजों खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के बीच तनातनी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इसका ताजा उदाहरण एक इंटरव्यू में देखने के लिए मिला जिसमें निरहुआ ने खेसारी को लेकर कई तीखे बयान दिए. पूरी खबर यहां पढ़ें.
9. Bihar Panchayat Chunav: बिहार में अगले साल इन महीनों के बीच होगा पंचायत चुनाव, तैयारी में जुटा पंचायती राज विभाग
Bihar Panchayat Chunav: बिहार में पंचायत चुनाव हमेशा से बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावशाली माने जाते हैं, क्योंकि गांव की सत्ता का आधार मुखिया, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच जैसे पदों पर टिका होता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
10. Dharmendra Death: धर्मेंद्र नहीं रहे, 89 साल की उम्र में हुआ बॉलीवुड के ही-मैन का निधन, आखिरी बार इस फिल्म में आएंगे नजर
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया है और बॉलीवुड में भी दुख की लहर है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
11. Dharmendra Last Message Video: “कम्बख्त जान क्यों जाती है जाते हुए”, निधन के बाद वायरल हुआ धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो मैसेज, फैंस हुए इमोशनल
भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में मुंबई स्थित घर पर निधन हो गया. परिवार से आधिकारिक पुष्टि न होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी. इसी बीच उनका आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस भावुक हो रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
12. Justice Suryakant New CJI: भारत को मिला नया CJI, जस्टिस सूर्यकांत ने संभाली कमान
जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. पूरी खबर यहां पढ़ें.
13. 25 नवंबर को होगा Tata Sierra का ग्रैंड कमबैक, रेट्रो चार्म और एडवांस फीचर्स का मिलेगा जबरदस्त कॉम्बो
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों Tata Sierra सबसे हॉट और हाइप्ड कीवर्ड बन चुका है. 1993 से 2001 के बीच देश में बेची गई यह SUV, जिसे भारत की पहली सच्ची ऑफ-रोडर कारों में से एक माना जाता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
14. बजट रेंज में लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Moto G57 Power, जानिए इसके तगड़े फीचर्स
चाइनीज टेक कंपनी Motorola ने अपना नया Moto G57 Power आज भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नये मॉडल को कंपनी ने बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है, जिसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ-साथ 50MP का रियर कैमरा और Snapdragon का प्रोसेसर मिलेगा। Moto G57 Power में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,050 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ 6.72-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
15. IND vs SA 2nd Test: मार्कों यान्सन के जाल में फंसा भारत, साउथ अफ्रीका ने 201 रन पर किया ऑलआउट
भारत की पहली पारी 201 रन पर सिमटी. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यान्सन ने 6 विकेट निकाले. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार फिफ्टी लगाई. वहीं आठवें विकेट के लिए सुंदर और कुलदीप ने 72 रन जोड़े. पूरी खबर यहां पढ़ें.
16. चीन ने जापान को दी युद्ध की चेतावनी! PLA ने जारी किया डरावना वीडियो, ताइवान तनाव चरम पर
चीन ने जापान को युद्ध के लिए चेतावनी दी, PLA का प्रोपगैंडा वीडियो जारी. जापान ने ताइवान के पास मिसाइल तैनाती की योजना बनाई. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ा, क्षेत्रीय अस्थिरता और भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा बढ़ने की आशंका. वीडियो और बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी संदेश देते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
17. Dharmendra Family: कोई 12वीं पास तो किसी के पास है Oxford की डिग्री, जानिए धर्मेंद्र की फैमिली का एजुकेशन लेवल
बॉलीवुड में कई ऐसे परिवार हैं, जिनकी काफी चर्चा होती है. धर्मेंद्र का परिवार भी इनमें से एक है. धर्मेंद्र की फैमिली में कोई 12वीं पास है तो कोई ग्रेजुएट है. वहीं उनकी बेटियां भी काफी पढ़ी-लिखी हैं. आइए, जानते हैं कि धर्मेंद्र की फैमिली में कौन कितना पढ़ा-लिखा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
18. अफगानिस्तान ने भारत के लिए खोला सोने का खजाना, खनन पर निवेशकों को मिलेगी टैक्स में छूट
अफगानिस्तान ने भारतीय निवेशकों के लिए सोने के खनन में बड़ा मौका खोला है. उद्योग मंत्री नूरुद्दीन अजीजी ने एसोचैम कार्यक्रम में घोषणा की कि नए क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को पांच साल की टैक्स छूट, जमीन, शुल्क राहत और प्रशासनिक सहयोग मिलेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
19. मीडिया पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, बोले- मेरी बातों को तोड़ा-मरोड़ा गया, SIR पर कह दी बड़ी बात
जामताड़ा विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने SIR विवाद और बीएलओ मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों ने उनकी बातों को गलत संदर्भ में पेश किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
20. SIR पर बौखलाहट क्यों? मंत्री इरफान अंसारी पर भड़के पूर्व CM चंपाई सोरेन, सरकार से कर डाली बड़ी मांग
झारखंड में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चंपाई सोरेन ने मंत्री के बयान को बौखलाहट बताया और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की. पूरी खबर यहां पढ़ें.
